जातीयता की समस्या

जातीयता की समस्या

Ghibli-style illustration inspired by Shabbir Khan’s life and writings

भारत में सबसे बुरी चीज जातीयता है। हम अपनी योग्यता पर सम्मान पाना नहीं चाहते। हम अपने पूर्वजों की योग्यता पर सम्मान पाना चाहते हैं।

इसका परिणाम बहुत बुरा हुआ है। यहाँ सच्ची एकता नहीं हो पाती।

प्रत्येक व्यक्ति दूसरी जातियों का छिपा हुआ शत्रु बन जाता है। कोई दूसरी जातियों का विश्वास-पात्र सेवक नहीं बन सकता।

अतः कोई भी पूरी तरह से जनप्रिय नहीं है।

इसी से हमारी उन्नति नहीं हो रही है।

इस जातीयता की भावना को दूर करना हमारा पहला कर्तव्य है।